यीशु का पैगाम का मंचन,सेंट पॉल्स कैथेड्रल में वाइट गिफ्ट संडे (श्वेत दान) की आराधना हुई

Estimated read time 1 min read
  • रायपुर। सेंट पॉल्स कैथेड्रल में वाइट गिफ्ट संडे (श्वेत दान) की आराधना हुई। समाजजनों द्वारा दिए दान व उपहारों को अब जरूरतमंदों में शनिवार को वितरित किया जाएगा, ताकि उन्हें भी बड़े दिन की खुशी नसीब हो सके।
    आराधना की धार्मिक प्रक्रिया पादरी अजय मार्टिन ने पूरी की। संदेश महिला सभा अध्यक्ष मंजुला लिविंगस्टोन ने दिया। उन्होंने अपने दान परमेश्वर को कैसे देना है इस पर सीख दी। संचालन सचिव ज्ञानमानी पॉल ने किया। इस अवसर पर एक नाटक का मंचन किया गया जिसमें मरियम की भूमिका मीनू दास, यूसुफ नीला मुंडु, स्वर्गदूत, शीला जॉन, मंजू वाणी, नीरजा पॉल, स्वाती दास, रुचि धर्मराज, आशा मसीह, रानिता मसीह थे। गरड़िए अलका मसीह, दिशी बाला, कमला अहसान, डेविड, मधु फ्रैंकलिन थे। माता की भूमिका रतनाचारी, पिता अनीता दास, सराय मालिक संध्या शैमुएल थे। नाटक का शीर्षक येशु का पैगाम था। 18 दिसंबर को राजधानी में होने वाली मेगा क्रिसमस रैली की जानकारी जॉन राजेश पॉल ने दी। 1 जनवरी को होने वाले प्रीति भोज को लेकर संयोजक अगस्टीन दास व शोमरोन केजू ने बैठक ली। इसमें सचिव मनशीष केजू, पास्ट्रेट कमेटी, महिला सभा, युवा सभा व संडे स्कूल के पदाधिकारी शामिल हए।
    छत्तीसगढ़ में कैथोलिक डायसिस के 50 साल पूरे होने पर गोल्डन जुबली ईयर के रूप में महोत्सव का आयोजन किया गया है। इस उपलक्ष में रविवार को सेंट जोसफ महागिरजाघर बैरनबाजार में डीनरी स्तर की नृत्य, व गीत -संगीत प्रतियोगिताएं हुईं।
    इनमें समूह गान में विजेता सेंट जोसफ महागिजाघर रायपुर व उप विजेता भनपुरी चर्च रहा। एकल गान में 12 साल से कम उम्र स्तर विजेता ओशीन आरियना कुजूर बैरनबाजार चर्च व उप विजेता सिमिलीया आकांक्षा टोप्पो कापा चर्च रहीं। इसी तरह 12 साल से अधिक वर्ग में विजेता विनीत सिंग सेंट जोसफ महागिरजाघर व उप विजेता महासमुंद के स्टीफन कुजूर रहे। समूह नृत्य प्रतियोगिता में विजेता जिवोदिया नगर अभनपुर व उप विजेता सेंट टेरेसा चर्च अमलीडीह रहे। फादर जोस फिलिप, फादर जोबी, फादर मणि, निकोलस सिंग जूस फर्नांडीस, बसंत टिर्की, आदि भी उपस्थित थे। निर्णायक राजकुमार कालेज के धर्मेंद्र सिंहदेव, टी. रवि और कृष्टि सिंग थे।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours