केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत सूरत के उधना रेलवे स्टेशन का नवीनीकरण किया जा रहा है। देश वर्तमान में दुनिया के सबसे बड़े रेलवे स्टेशन के नवीनीकरण की योजना बना रहा है। इन सभी स्टेशनों का विकास अगले 50 वर्षों की दृष्टि से किया जा रहा है। उधना रेलवे स्टेशन पर विभिन्न आधुनिक सुविधाओं से युक्त नए प्लेटफार्म बनाए जा रहे हैं।
उन्होंने सूरत के उधना बुलेट ट्रेन स्टेशन का निरीक्षण करने के बाद यह टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि बुलेट ट्रेन परियोजना का पहला खंड सूरत से बिलिमोरा तक शुरू किया जाएगा।
+ There are no comments
Add yours