दुर्ग हुआ शर्मसार : कन्याभोज में गई बच्ची यौन उत्पीड़न की हुई शिकार, कार्डियक अरेस्ट से हुई मौत, कल कार में मिली थी लाश

Estimated read time 1 min read

Today36garh

पुलिस ने 3 संदेहियों को हिरासत में लिया… लोगों ने संदिग्ध के घर में लगाई आग

आक्रोशित लोगों ने किया थाने का घेराव, शव लेकर धरने पर बैठे परिजन, आरोपियों को फांसी देने की मांग

  • दुर्ग (Today3garh) छत्तीसगढ़ के दुर्ग में ऐसी शर्मनाक घटना घटी है वो भी तब जब नवरात्रि जैसा पवित्र पर्व चल रहा था, इस पर्व में कुंवारी कन्याओं को माता रानी का स्वरूप मान पूजा जाता है वहीं नवरात्रि के अंतिम दिन 6 साल की मासूम बच्ची के साथ ऐसी हैवानियत हुई कि उसकी मौत ही हो गई. इस दिल दहला देने वाली वारदात ने सभी को झकझोर कर रख दिया है. एडिशन एसपी सुखनन्दन राठौर ने जानकारी देते हुए बताया कि बच्ची के साथ सेक्सुअल असॉल्ट हुआ है. वहीं शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि नाबालिग की मौत कार्डियक अरेस्ट की वजह से हुई है. इस मामले में 3 आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है.

Durg is ashamed: A girl who went to attend a Kanya Bhojan was sexually harassed, she died of cardiac arrest, her body was found in a car yesterday, police took 3 suspects into custody… people set the suspect's house on fire, angry people gheraoed the police station, family members sat on a dharna with the body, demand for hanging the accused, Chhattisgarh, Khabargali

ऐसा रहा घटनाक्रम

जानकारी के अनुसार कन्याभोज के लिए सुबह करीब 9 बजे 6 साल की मासूम बच्ची घर से निकली थी, लेकिन शाम तक वह वापस नहीं लौटी. परेशान परिजनों ने काफी तलाश किया लेकिन कुछ भी पता नहीं चला. खोजबीन करते हुए शाम को घर के पास पार्क में कार की डिक्की से बच्ची की लाश मिली. इसकी जानकारी मिलते ही लोग आक्रोशित हो गए और कार मालिक के घर में तोड़फोड़ शुरू कर दी. बता दें कि घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण किया. पुलिस ने बच्ची के शव को जिला अस्पताल पहुंचाया. पुलिस ने लोगों को समझाइश देने के बाद संदेही युवक को हिरासत में लिया. हालांकि पुलिस के आश्वासन के बाद भी लोगों की नाराजगी कम नहीं हुई. वहीं परिजनों ने आरोपी पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है.

बच्ची की शरीर पर चोट के निशान

प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक बच्ची की लाश कार की सीट के नीचे मिली है. शरीर में कई जगह चोट के निशान थे. मुंह और नाक से खून भी बह रहा था. पैर भी मुड़ा हुआ था. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच के जुट गई है.

संदेही के घर में लोगों ने लगाई आग

इसके बाद देर रात मोहल्ले के लोगों ने संदेही के घर पर आग लगा दी. इसकी सूचना के बाद बड़ी संख्या में पुलिस मौके पहुंची. आग लगाने के बाद घर में मौजूद लोगों ने मुश्किल से अपनी जान बचाई. आगजनी में घर के बाहर खड़ी बाइक पूरी तरह से जल गई. हालांकि पुलिस की मौजूदगी में आग पर काबू पाया गया. फिलहाल घटना स्थल के आसपास भारी पुलिस बल तैनात है.

Durg is ashamed: A girl who went to attend a Kanya Bhojan was sexually harassed, she died of cardiac arrest, her body was found in a car yesterday, police took 3 suspects into custody… people set the suspect's house on fire, angry people gheraoed the police station, family members sat on a dharna with the body, demand for hanging the accused, Chhattisgarh, Khabargali

बच्ची की मां का दर्द झकझोर करने वाला है

इस घटना के बाद बच्ची की मां का रो-रो कर बुरा हाल है. बेसुध हुई मां ने हिम्मत जुटाकर मीडिया से बात करते हुए बताया कि- “रविवार को कन्या भोज था. सुबह 8:30 बजे मेरी 6 साल की बच्ची को मैनें अच्छी तरह से तैयार करके उसे दादी के घर भेजा. यहां नौ कन्या भोज था. साढ़े 10 बजे तक वह खूब खेली. इसके बाद अचानक गायब हो गई. हमने खूब तलाशा लेकिन नहीं मिली. पुलिस को सूचना दी. सभी ने उसे बहुत ढूंढा. देर शाम को एक युवक ने बताया कि बच्ची का शव कार में है. जब हमने देखा तो मेरी बच्ची के चेहरे, गले पर नोंचने के निशान थे. उसके शरीर पर जख्म थे. जलने के निशान थे.. उसे बुरी तरह नोंचा गया है. मेरी 6 साल की मासूम बच्ची ने किसी का कुछ नहीं बिगाड़ा था. वो तो कन्या भोज के लिए आई थी. आरोपी को फांसी की सजा दो…”

दोषी पर होगी कड़ी कार्रवाई

मंत्री टंकराम वर्मा राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने घटना की कड़ी निंदा की और बच्ची की मौत पर दुख जताया है. उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से कड़ी कार्रवाई होगी. जो भी दोषी है उसे बक्शा नहीं जाएगा, त्वरित कार्रवाई की जा रही हैं. सबको निष्पक्ष न्याय दिया जा रहा है.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours