इसरो चेयरमैन डॉक्‍टर वी नारायणन ने अंतरिक्ष क्षेत्र में भारत की प्रगति पर खुशी व्‍यक्‍त की

इसरो के चेयरमैन डॉक्‍टर वी नारायणन ने अंतरिक्ष क्षेत्र में भारत की प्रगति पर गर्व और खुशी व्‍यक्‍त की है। उन्‍होंने कहा कि भारत ने नौ अंतरिक्ष मिशनों का नेतृत्‍व हासिल किया है।

 

आकाशवाणी के साथ एक विशेष साक्षात्‍कार में डॉक्‍टर नारायणन ने इस बात को रेखांकित किया कि इसरो के इंजीनियरों ने तरल ऑक्‍सीजन के रिसाव का पता लगाकर एक्‍सि‍यम फोर मिशन में हादसे को टालने में मदद की। रिसाव का पता चलने पर और जांच करने के उनके अनुरोध पर गौर किया गया। जांच में  एक दरार का पता चला, जिससे 11 जून को निर्धारित एक्सियम फोर मिशन का प्रक्षेपण स्‍थगित कर दिया गया।

 

 

डॉक्‍टर नारायणन का यह साक्षात्‍कार आज रात सवा नौ बजे आकाशवाणी के एफएम गोल्‍ड चैनल  100 दशमलव एक पर सुना जा सकता है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours