जामताड़ा में आज स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने राज्य स्तरीय फाइलेरिया उन्मूलन अभियान का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में चिकित्सक, स्वास्थ्यकर्मी और विभागीय अधिकारी मौजूद रहे और अभियान को सफल बनाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर स्वास्थ मंत्री ने 25 अगस्त तक चलने वाले इस अभियान के दौरान सभी लोगों से निर्धारित खुराक का सेवन करने की अपील की। उन्होंने बताया कि फाइलेरिया मच्छर के काटने से होने वाली लाइलाज बीमारी है और इससे बचाव के लिए स्वच्छता और मच्छरों से सुरक्षा जरूरी है।
+ There are no comments
Add yours