राजधानी रायपुर की समाज सेवी पर्यावरण रक्षक श्रीमती शुभांगी आप्टे ने IMNB को बताया कि आज पुण्यनगरी नाशिक में आयोजित सम्मान समारोह में मुझे भी सम्मानित किया गया।भारत भर से आए करीब 100 से भी ज्यादा लोगों को मोमेंटो और सर्टिफिकेट दिए।
सभी को पहले साफा बांधा गया।बहुत ही सुनियोजित तरीके से हर अवॉर्डी को बुलाया गया।सभी को मोमेंटो रखने के लिए मैने कपड़े की थैलियां दी जो सभी को बहुत पसंद आई तथा जिस शासकीय रेस्ट हाऊस में हम रुके थे वहा के स्टाफ को भी थैलियां दी।सभी आयोजकों को धन्यवाद और आगे के उपक्रम के लिए शुभकामनाए
+ There are no comments
Add yours