उत्तर बस्तर कांकेर 22 दिसम्बर 2022-राज्य सरकार के चार वर्षों की उपलब्धियों पर आधारित छायाचित्र का प्रदर्शनी जिले के सभी विकासखण्डों के हाट-बाजारों में लगाये जा रहे हैं, इसी कड़ी में आज चारामा के साप्ताहिक बाजार में जनसंपर्क विभाग द्वारा छायाचित्र प्रदर्शनी लगाई गई, जिसमें राजीव गांधी किसान न्याय योजना, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना,
छत्तीसगढ़ मिलेट मिशन, तेंदूपत्ता एवं लघु वनोपज की खरीदी, छत्तीसगढ़ से निर्यात, कृषि ऋण माफी, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी एवं हिन्दी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय, गोधन न्याय योजना, कृषि एवं वनोपज का वेल्यू-एडिशन से रोजगार एवं आय में वृद्धि, श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर, राजीव युवा मितान क्लब, बिजली बिल हाफ, कृष्ण कुंज, सुराजी गांव योजना इत्यादि राज्य सरकार की उपलब्धियों को प्रदर्शित किया गया। प्रदर्शनी में राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं से संबंधित पाम्पलेट एवं पुस्तकों का वितरण भी किया जा रहा है। छायाचित्र प्रदर्शनी को चारामा के रीमा देवांगन, मनेश्वरी देवांगन, मुस्कान पटेल, देविका पोया, नेहा कोड़ोपी, मुस्कान देवांगन, चांदनी सोनकर, देविका देवांगन, नीलम सोनकर तथा ग्राम माहुद के किसलय, ओंकार नाग, जानेश कोलियारा, ग्राम कोरर के समरथ, कोटतरा के कमलेश देहारी सहित स्कूली छात्र-छात्राओं ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया।
+ There are no comments
Add yours