प्रयागराज (एजेन्सी) : प्रयागराज महाकुंभ में संगम तट पर मंगलवार-बुधवार की रात करीब डेढ़ बजे भगदड़ मच गई। इस हादसे में अब तक 35-40 लोगों की मौत हो चुकी है। 70 से ज्यादा लोग घायल हैं। मरने वालों की संख्या भी बढ़ सकती है। असमाजिक तत्वों के घुसपैठ और षड्यंत्र के एंगल से भी इस दुर्घटना की जांच एवं मंत्रणा की जा रही है.
मीडिया रिपोर्ट में मेडिकल कॉलेज जहां हादसे में मारे गए लोगों के शव रखे गए थे। यहां आखिरी डेडबॉडी पर 40 नंबर लिखा हुआ था।
इससे पहले मेडिकल कॉलेज में 14 शव पोस्टमॉर्टम के लिए लाए गए थे। फिर मेले से 8-10 एंबुलेंस से कुछ और शवों को लाया गया। इन्हें मिलाकर करीब 20 शव उनके परिजनों को सौंपे जा चुके हैं। वे उन्हें लेकर चले भी गए हैं। प्रयागराज में एंट्री करने वाले 8 पॉइंट- भदोही, चित्रकूट, कौशांबी, फतेहपुर, प्रतापगढ़, जौनपुर, मिर्जापुर बॉर्डर को बंद कर दिया गया है।
+ There are no comments
Add yours