हमारी पूरी तैयारी है, बैठक भी हो गई है, विधानसभा में पूरी ताकत के साथ हमारे साथी जवाब देंगे: मुख्यमंत्री

0

रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज यहां फूल चौक में आयोजित डॉ. खूबचन्द बघेल जयंती समारोह में कहा कि, छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण सपना देखने वाले पहले व्यक्ति थे डॉ खूबचन्द बघेल। देश की स्वतंत्रता के आंदोलन में उनके योगदान को भी सीएम ने याद किया। समारोह के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए सीएम ने कहा कि छत्तीसगढ़ की सरकार आम जनता के जेब में पैसे डालने का काम करती है, लेकिन केंद्र सरकार आम आदमी की जेब से कैसे पैसा निकाला जाए इस पर काम करती है। अब तो पनीर, दही सहित अन्य खाद्य पदार्थ जो रोज घरों में उपयोग होते हैं उन पर भी जीएसटी लगा दिया है।

सीएम ने कहा कि, केंद्र सरकार ने लोगों का जीना दूभर कर दिया है। वहीं प्रदेश सरकार की गोमूत्र खरीदी योजना पर सीएम ने कहा, हरेली के दिन से खरीदी शुरू की जाएगी। बहुत सारे साथी हैं जो जैविक खेती करना चाहते हैं, ऐसे लोगों के लिए गोमूत्र से दवाई भी हम बनाएंगे, ताकि जैविक खेती को ज्यादा से ज्यादा बढ़ावा दिया जा सके। सीएम ने एक सवाल के जवाब में कहा कि, कल से विधानसभा का सत्र चालू होगा। इस मानसून सत्र में अनेक सवाल, ध्यानाकर्षण और स्थगन लगाए गए हैं। हमारी पूरी तैयारी है। बैठक भी हमारी हो गई है, विधानसभा में पूरी ताकत के साथ हमारे साथी जवाब देंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here