कबीरधाम जिले के नदी में तैरती मिला अज्ञात व्यक्ति की लाश, मौके पर पहुंची पुलिस…

0

कवर्धा: कबीरधाम जिले में अपराधों के बढ़ते क्रम में शुक्रवार को एक और वाकया जुड़ गया, जब ग्राम नेवारी में नदी में अज्ञात व्यक्ति की लाश तैरती हुई मिली. ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस पंचनामा कर मामले की पड़ताल में जुट गई है.

शुक्रवार सुबह नदी में नहाने पहुंचे ग्रामीण को एक व्यक्ति की लाश तैरती नजर आई. इसके बाद उसने गांव वालों के साथ पुलिस को सूचना दी. लाश को देखने से दो-तीन दिन पुरानी नजर आ रही है. आशंका है कि हत्या के बाद युवक के शव को नदी में फेंक दिया गया होगा.

नदी में अधिक पानी होने के कारण से लाश पहले नीचे ही रही. लेकिन पानी कम होने के साथ दिखाई देने लगी है. जांच में जुटी पुलिस फिलहाल मामले में कुछ कहने से बच रही है. लाश की पहचान नहीं हो पाई है. ऊपरी तौर पर देखने से शरीर पर चोट के निशान नजर नहीं है, फिर कैसे मौत हुई इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here