Today36garh
राजनांदगाव (Today36garh) मुढ़ीपार-जोरातराई में मार्ग पर सोमवार को आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 8 लोगों की मौत हो गई थी। घटना में पांच स्कूली बच्चे व तीन मजदूर शामिल थे। मृतकों में चार बच्चे मनगटा गांव के थे और एक जोरातराई निवासी था। आपदा से भरे इस घटना से मनगटा व जोरातराई गांव स्तब्ध है।
गांव में छाया मातम
बच्चों की मौत से मनगटा बस्ती में मातम छाया रहा। छात्रों के मोहल्ले के अधिकांश घरों में सोमवार रात को चूल्हे नहीं जले। मोहल्ले के लोग शोकाकुल परिवारों को ढांढस बंधाते रात भर उनके घरों में डटे रहे। पोस्टमार्टम के बाद मंगलवार सुबह चारों बच्चों की लाश उनके घरों में पहुंची। इस दौरान बच्चों के शव के दर्शन करने पूरा गांव उमड़ पड़ा। शव को वाहन से उतारते ही ग्रामीणों की आंखें नम हो गईं। वहीं उनके परिजनों के रोता देखकर ग्रामीणों के दिल पसीज गए।
परीक्षा दिलाकर घर लौट रहे थे
मनगटा व जोरातराई निवासी स्कूली बच्चे मुढ़ीपार हाई स्कूल से तिमाही का परीक्षा दिलाकर साइकिल व बाइक से अपने घर लौट रहे थे। इस दौरान बारिश हुई तो स्कूली बच्चे व क्रेशर प्लांट में काम करने वाले मजदूर सड़क किनारे तेंदू पेड़ के नीचे बने एक गुमटी में शरण लिए हुए। इस बीच तेज गर्जना के साथ आकाशीय बिजली पेड़ में गिरी व इससे टकराकर गुमटी में बारिश से बचने ठहरे लोगों को अपने चपेट में ले लिया।
+ There are no comments
Add yours