सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने विशेष अभियान 5.0 के अंतर्गत चार सौ 93 आउटडोर अभियान चलाए और 973 स्थानों तथा 104 वाहनों की सफाई की। मंत्रालय ने बताया कि अभियान के दौरान एक लाख 43 लाख किलोग्राम कबाड़ का निपटान किया गया। इससे मंत्रालय को 34 लाख रुपये से अधिक का राजस्व प्राप्त हुआ और लगभग 8007 वर्ग फुट जगह खाली हुई। अभियान के तहत कुल 301 जन शिकायतों का भी निपटारा किया गया।

+ There are no comments
Add yours