Today36garh
Fire In Mahakumbh: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रहे है। जहां महाकुंभ के मेले में सेक्टर 19 में आग लग गई है, जो क्षेत्र में तेजी से फैल रही है। इस आगजनी के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई है और आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है।
वहीं इस इस घटना में अभी तक किसी के घायल होने की खबर नहीं है, लेकिन आग के कारण क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई है। आग के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन बताया जा रहा है कि, यह आग बिजली के हीटर के कारण लगी हो सकती है। फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबू पाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है और स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश कर रही है ।
+ There are no comments
Add yours