दुर्ग :- S.R.HOSPITAL एस.आर अस्पताल एण्ड रिसर्च सेंटर एवं पहलाजानी टेस्ट ट्युब बेबी सेन्टर के संयुक्त तत्वाधान में एस.आर अस्पताल चिखली दुर्ग के परीसर मे दिनांक 15 दिसंबर 2022 दिन गुरुवार को निःशुल्क परामर्श शिविर का आयोजन किया गया है। निः शुल्क परामर्श शिविर का समय प्रातः10 बजे से दोपहर 3 बजे तक है।
S.R.HOSPITAL पहलाजानी टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर की डॉ नमिता चंद्र वर्मा स्त्री रोग विशेषज्ञ एवं IVF विशेषज्ञ ने बताया की कृत्रिम गर्भ धारण कराने की यह अत्याधुनिक टेक्नोलाजी है। इस प्रक्रिया मे महिलाओ को कृत्रिम तरीके से गर्भ धारण कराया जाता है
S.R.HOSPITAL एस आर अस्पताल की स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ स्वेता रानी प्रसाद ने बताया की माँ बनने का अहसास सभी महिलाओं के लिए बहुत ही खास होता है बताया की जब महिला माँ बनती है तो उस महिला के लिए एक नए जीवन के सामान होता है। डॉ स्वेता रानी ने अंचल के नि:संतान दम्पत्तियों से विनम्र अपील की की दिनांक 15 दिसंबर दिन गुरुवार को प्रातः 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक आयोजित निःशुल्क परामर्श शिविर का लाभ अवश्य लें l एवं जनहीत में सुचना को ज्यादा से ज्यादा लोगों को शेयर करने के लिए निवेदन किया है।
S.R.HOSPITAL
हेल्प लाईन नम्बर
62626 13200
62626 13300
62626 13400
+ There are no comments
Add yours