*राज्यपाल उइके से राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के पूर्व अध्यक्ष नंद कुमार साय ने की भेंट*

0

रायपुर, 01 दिसंबर 2022/ राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके से आज राजभवन में राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के पूर्व अध्यक्ष श्री नंद कुमार साय ने सौजन्य मुलाकात की। श्री साय ने प्रदेश के संपूर्ण आदिवासी समाज की ओर से राज्यपाल को जनजातीय आरक्षण 32 प्रतिशत बनाये रखने के लिए उनके द्वारा किए गए प्रयासों के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने राज्यपाल से कहा कि बस्तर से लेकर सरगुजा तक के आक्रोशित तथा आंदोलनरत् आदिवासियों की भावना का सम्मान तथा अधिकारों की रक्षा के लिए आपकी पहल अतुलनीय है, आदिवासी समाज ने हृदय से आपके प्रति कृतज्ञता व्यक्त की है। श्री साय ने राज्यपाल से आग्रह किया कि वे राज्य के पांचवी अनुसूची क्षेत्र सरगुजा व बस्तर संभाग में तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के पदों पर स्थानीय आरक्षण पूर्ववत् लागू कराने तथा पदोन्नति में आरक्षण के लिए विधि सम्मत् कानून पारित करने हेतु आवश्यक कार्यवाही करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here