नारायणपुर धर्मांतरण विवाद,केशकाल बंद असफल के शशि धरन ब्यूरो रिपोर्ट

0

नारायणपुर घटना को लेकर बंद का केशकाल नगर में दुकाने खुली रहने के साथ बंद विफल – एसडीएम, एसडीओपी केशकाल
केशकाल – नारायणपुर में गत् दिन धर्मातरण मुद्दे को लेकर आंदोलन में पुलिस द्वारा कार्यवाही के खिलाफ में आयोजित बंद को प्राशासन की सक्रियता व निगरानी के चलते केशकाल नगर में बंद का कोई असर नही मिला हैं साथ ही नगर के सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठाने पहले जैसा खुले जैसे देखने के साथ वाहनों की आवा जाही पहले जैसा रहा। केशकाल के बंद के संबंध में जानकारी शंकर लाल सिन्हा एसडीएम एंव भूपत सिंह धनेश्री एसडीओपी केशकाल ने हमारे मिडिया से चर्चा करते हुए बताया कि बंद की जानकारी मिलने पर स्थानीय दोनों प्रमुख अधिकारियों में एसडीएम एसडीओपी द्वारा केशकाल विकासखण्ड अन्तर्गत तथा धनोरा थाना अन्तर्गत गरीब 15 से 20 प्रमख गांवो का दौरा करके संबंधित पंचायतों के सरंपचों एवं ग्राम प्रमुखों से सम्पर्क करके बंद के संबंध में जानकारी लिया गया जिसमें प्रमुख रूप से धनोरा, बिन्झे, कानागांव, कोरगांव, बड़ेओडागांव, बारदा, बाड़गांव, हाटछपाई, चिन्दलीबेड़ा, देवगांव, फुन्डेर एवं सिलाटी बहीगांव क्षेत्र के विभिन्न गावों के संचालन एवं निगरानी करते हुए केशकाल में प्रस्तावित बंद को विफल बनाने के लिए दोनों अधिकारियों ने पुलिस के मदद से पुलिस थाना केशकाल के सामने बैठकर प्रस्तावित बंद को विफल बनाने के लिए पुलिस स्टाप के साथ सतत निगरानी रखे रहे दोनो अधिकरियों ने मिडिया को जानकारी देते हुए बताया कि प्रस्तावित बंद का केशकाल तहसील अन्तर्गत कोई प्रभाव नहीं पड़ा है साथ ही नगर के सभी दुकानों के संचालन पहले जैसा चलता रहा एवं गाडियों के आगमन पहले जैसे चालू होने के साथ केशकाल में बंद पूर्ण रूप से विफल बताया। Τ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here