रायपुर: एक ही परिवार के तीन लोगों के खारून नदी में डूबने की आशंका

0

रायपुर. छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में सोमवार को खारून नदी में नहाते समय एक ही परिवार के तीन लोगों के डूब जाने की आशंका है. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के धरसीवा थाना क्षेत्र के अंतर्गत मूरा गांव के पास खारून नदी में नहाने के दौरान सरकारी स्कूल के शिक्षक लखन लाल बंजारे (60) और उनके दो भतीजों शेखर बंजारे (26) और हरजीत भारती (15) के डूब जाने की आशंका है.

उन्होंने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली कि नदी में नहाते समय हरजीत गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा, जिसके बाद लखन और शेखर ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन वे भी डूब गए. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जब अन्य लोगों को घटना की जानकारी मिली, तो उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी. उन्होंने बताया कि पुलिस और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) के कर्मचारियों ने बचाव अभियान शुरू कर दिया है, लेकिन अभी तक तीनों का पता नहीं चल पाया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here