रायपुर: जनरल ड्यूटी मेडिकल आफिसर पद के लिए दस्तावेज सत्यापन 15 जुलाई को

0

रायपुर: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा चिकित्सा शिक्षा विभाग के अंतर्गत जनरल ड्यूटी मेडिकल आफिसर के 12 पदों की पूर्ति के लिए अभ्यर्थियों का सीधे दस्तावेज सत्यापन 15 जुलाई को आयोजित किया जाएगा।

आयोग द्वारा विज्ञापित 12 पदों के लिए 126 अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन निर्धारित तिथि को सुबह 10 बजे से छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के कार्यालय परिसर नार्थ ब्लाक, सेक्टर-19, नवा रायपुर अटल नगर स्थित कार्यालय में होगा। दस्तावेजों के सत्यापन में अनुपस्थित एवं अनर्ह पाए जाने पर उक्त अभ्यर्थियों को साक्षात्कार में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

कोविड-19 के संक्रमण के नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु आयोग कार्यालय परिसर में केवल अभ्यर्थियों को ही प्रवेश दिया जाएगा, अभ्यर्थियों के अतिरिक्त अन्य व्यक्तियों का प्रवेश निषेध रहेगा। अभ्यर्थियों के लिए फेसमास्क लगाना एवं सैनेटाइजर रखना अनिवार्य होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here