रायपुर: पुजारी बाबा के खिलाफ गबन और धोखाधड़ी का मामला दर्ज

0

रायपुर: राजधानी रायपुर के गुढ़ियारी पुलिस ने पुजारी बाबा के खिलाफ गबन और धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। पुजारी कमल जगत ने सीएसपीडीसीएल के सुपरवाइजर के परिवार पर जान का ख़तरा और संकट बताकर ठगी की थी। जिसके बाद प्रार्थी परमेश्वर नारायण कन्नौजे ने मामले की शिकायत गुढ़ियारी थाने में दर्ज कराई थी।

दरअसल, 2020 में पुजारी कमल जगत ने परमेश्वर के ग्रह नक्षत्र खराब होने की बात कह कर डराया धमकाया था। जान का ख़तरा और संकट की बात कहकर प्रार्थी से सवा दो लाख रुपये नगद और सोने के आभूषण अपने पास पूजा के लिए रखवा लिया। फिर बाद में नगदी और सोने के आभूषण लौटाने से इनकार कर दिया। इसके बाद प्रार्थी ने मामले की शिकायत गुढ़ियारी थाने में दर्ज कराई। शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here