IAS प्रमोशन ब्रेकिंग : राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसरों के प्रमोशन की प्रक्रिया शुरू, 19 अफसरों की मांगी रिपोर्ट

0

Today36garh

रायपुर. सामान्य प्रशासन विभाग ने राज्य प्रशासनिक सेवा से आईएएस अवार्ड के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है. 2000 बैच के डॉ. संतोष कुमार देवांगन के साथ-साथ 2008 और 2010 बैच को मिलाकर 19 अधिकारियों की रिपोर्ट मंगाई गई है.

सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी संभाग कमिश्नर से एक हफ्ते के भीतर इन अधिकारियों के खिलाफ दर्ज मामलों या विभागीय जांच की जानकारी मांगी गई है. रिपोर्ट के आधार पर इनके नाम 2021-22 के सलेक्ट लिस्ट में शामिल किया जा सकता है.
केंद्र सरकार ने हाल ही में छत्तीसगढ़ में आईएएस की संख्या 202 कर दी है. आईएएस के 6 और राज्य सेवा से प्रमोशन के 3 पद बढ़ाए गए हैं. छत्तीसगढ़ में 2021 से राज्य सेवा के अधिकारियों के प्रमोशन नहीं हुए हैं. इस साल रिटायर होने वाले अधिकारियों को जोड़ दें तो 13 पद खाली होंगे, जिन पर अधिकारियों के प्रमोशन की कवायद शुरू की गई है. देखें, किन अधिकारियों को मिलेगा प्रमोशन…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here