18 फरवरी से हिंदू स्वाभिमान जागरण संत यात्रा निकलेगी प्रदेश में

0

रायपुर ।आज अखिल भारतीय संत समिति छत्तीसगढ़ के द्वारा भारत सेवाश्रम संघ आश्रम वीआईपी रोड में एक बैठक संपन्न हुई इस बैठक में प्रमुख रूप से संत समिति के अध्यक्ष महामंडलेश्वर सर्वेश्वर दास जी महाराज शदाणी दरबार के संत युधिष्ठिर लाल जी भारत सेवाश्रम संघ के प्रमुख श्री शिव रूपानंद जी महाराज स्वामी राजेश्वरानंद जी श्री सुरेश्वर महादेव पीठ रायपुर महंत वेदप्रकाश आचार्य लक्ष्मी नारायण मंदिर रामकुंड एवं अन्य संतों की उपस्थिति में हिंदू स्वाभिमान जागरण संत यात्रा अखिल भारतीय संत समिति छत्तीसगढ़ के नेतृत्व में पूरे छत्तीसगढ़ में यात्रा निकाली जाएगी जो कि दिनांक 18 फरवरी 2023 शनिवार को रामानुजगंज बलरामपुर अंबिकापुर सूरजपुर चिरमिरी रतनपुर बिलासपुर से रायपुर आएगी इसी क्रम में इसी दिनांक को सोगड़ा जसपुर से पत्थलगांव धर्मजयगढ़ चांपा शक्ति सारंगढ़ शिवरीनारायण खरोरा से रायपुर तृतीय क्रमशः मोहल्ला अंबागढ़ चौकी डोंगरगांव डोंगरगढ़ खैरागढ़ पंडरिया लोरमी नवागढ़ बेमेतरा राजनांदगांव बालोद दुर्ग भिलाई से रायपुर क्रमशः रामाराम सुकमा जिला से दंतेवाड़ा जगदलपुर कोंडागांव भानूप्रतापपुर कांकेर धमतरी राजीम महासमुंद आरंग होते हुए रायपुर आएगी एवं दिनांक 18 मार्च 2023 शनिवार को रायपुर भ्रमण एवं 19 मार्च 2023 को रायपुर में महासभा होगी यह यात्रा पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश में सनातन धर्म के प्रचार प्रसार एवं संतो की अगुवाई में होगी इसमें सभी संत समाज की उपस्थिति रहेगी प्रमुख रूप से परमात्मा नंद जी निराहार संत गौतमांनंद आचार्य राकेश जी स्वामी अक्रिय महाराज जी साध्वी प्रेमकिरण संत गणों की उपस्थिति रही इसमें प्रमुख रूप से प्रमुख बिंदु
1 भारत हिंदू राष्ट्र है
2 हिंदू हिंदू एक रहे
3 मंदिर में एकत्रीकरण हर मंगलवार ठीक शाम 7:00 बजे
4 जहां संत नहीं गए वहां हम जाएंगे
5 धर्मांतरण एवं लव जिहाद बर्दाश्त नहीं होगा
6 अखिल भारतीय संत समिति आयोजित यात्रा है
7 सारे समाज संगठन सहयोग का आवाहन करते हैं
8 गौ हत्या पर प्रतिबंध लगे
इन बिंदुओं पर ही कार्य किया जाएगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here