राज्यपाल अनुसुईया उइके और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को दी धनतेरस की शुभकामनाएं

0

रायपुर. राज्यपाल अनुसुईया उइके और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने धनतेरस और नरक चतुर्दशी के अवसर पर देश एवं प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है.

राज्यपाल अनुसुईया उइके ने कहा कि धनतेरस के पावन अवसर पर समृद्धि और वैभव की प्राप्ति के लिए भगवान कुबेर और धन्वन्तरी की आराधना की जाती है. राज्यपाल ने इस अवसर पर सभी नागरिकों की समृद्धि और खुशहाली की कामना की.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ने धनतेरस की पूर्व संध्या पर जारी अपने बधाई संदेश में कहा है कि धनतेरस से दीपावली पर्व की शुरूआत हो जाती है. इस दिन धन, समृद्धि और ऐश्वर्य के लिए धन के देवता कुबेर के साथ भगवान धन्वंतरि की पूजा की जाती है. बघेल ने धनतेरस पर प्रदेशवासियों के जीवन में सुख, समृद्धि की कामना करते हुए कहा कि धनतेरस का त्यौहार सबके जीवन में खुशहाली और आरोग्य लेकर आए. साथ ही उन्होंने अपील की है कि इस दीवाली हमारे कुम्हारों, शिल्पकारों जैसे हुनरमंदों और महिला समूहों, छोटे व्यवसायियों से दीये, सजावट की वस्तुएं और अन्य सामानों की खरीद कर उनकी दीवाली भी खुशहाल बनायें. सभी खुश रहें, स्वस्थ रहें और खुशियां बांटे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here