Dahi Handi 2024: जन्माष्टमी पर रायपुर में होगी दही हांडी प्रतियोगिता, मटकी फोड़ने वाले गोविंदाओं को मिलेंगे 7.51 लाख रुपये

Estimated read time 1 min read

Today36garh

Dahi Handi 2024: जन्माष्टमी पर रायपुर में होगी दही हांडी प्रतियोगिता, मटकी फोड़ने वाले गोविंदाओं को मिलेंगे 7.51 रुपए

जन्माष्टमी के उत्‍सव में सोमवार को है और इसको देखते हुए रायपुर सहित पूरे छत्‍तीसगढ़ में जोर-शोर से तैयारियां चल रही है। इसी क्रम में गुढ़ियारी में भी दही हांडी प्रतियोगिता की तेज हो गई है। इस प्रतियोगिता में प्रसिद्ध भजन गायक बाबा हसंराज रघुवंशी अपनी प्रस्‍तुति देंगे।

आयोजन समिति के संयोजक बसंत अग्रवाल और सहसंयोजक हेमेंद्र साहू ने बताया कि सार्वजनिक दही हांडी उत्सव समिति एवं श्री हनुमान मंदिर ट्रस्ट के सहयोग से 27 अगस्त को प्रदेश की सबसे बड़ी इनामी राशि वाली प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है।

शाम चार बजे से गुढ़ियारी के दही हांडी मैदान में होने वाले आयोजन में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय समेत अनेक जनप्रतिनिधि शामिल होंगे। प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार सात लाख 51 हजार रुपये एवं अन्य टोलियों को 11-11 हजार रुपये सांत्वना पुरस्कार दिया जाएगा। रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव की 20 टोलियों समेत महिला टोलियों ने भी पंजीयन कराया है। महाराष्ट्र के गोंदिया, मध्य प्रदेश के इंदौर, जबलपुर से भी टोलियां आ रही हैं।

ओडिशा का घंटा बाजा होगा प्रमुख आकर्षण
श्रीकृष्ण भक्तों के मनोरंजन के लिए प्रसिद्ध भजन गायक बाबा हसंराज रघुवंशी एवं प्रदेश की गायिका गरिमा और स्वर्णा दिवाकर दोनों बहनों की प्रस्तुति होगी। ओडिशा का घंटा बाजा और ग्रीस युक्त खंभा में प्रदर्शन आकर्षण का केंद्र होगा। वृंदावन के कलाकार कृष्ण लीला प्रस्तुत करेंगे।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours