सिन्धी समाज के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के लिए खुशखबरी

0

UPSC की कोचिंग के लिए रजिस्ट्रेशन आरम्भ।

रायगढ़ । सिन्धी समाज के जन सहयोग से संचालित उदय अकादमी नागपुर में सिन्धी समाज के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के लिये IAS, IPS व IRS जैसी उच्च श्रेणी की प्रशासनिक सेवाओँ में चयन हेतु लगभग 9 महीनों के लिए UPSC परीक्षा की ऑफ़लाइन  कोचिंग करवाई जाती है।वर्तमान में अकादमी का तीसरा बैच चल रहा है, तथा चतुर्थ बैच ( जो फरवरी 2023 से शुरू होने वाला है) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आरम्भ हो चुकी है । इस संबंध में राष्ट्रीय सिन्धी मंच (रजि.) के राष्ट्रीय प्रवक्ता हीरा मोटवानी आगे बताया कि उदय अकादमी नागपुर से प्राप्त दिशा निर्देश के अनुसार  समस्त भारत देश से सिर्फ 100 सिन्धी समाज के मेघावी विद्यार्थियों को ही प्रवेश दिया जाएगा। विद्यार्थियों का चयन ONLINE इंटरव्यू द्वारा मेरिट के आधार पर किया जाएगा। अकादमी में सिन्धी ऐच्छिक विषय की कोचिंग व नागपुर में रहने की व्यवस्थाएं निशुल्क है व खाने (तीनो समय) की 9 महीनों के लिए घर जैसी उत्तम व्यवस्था है। इसके अलावा अन्य सभी विषयों की कोचिंग के लिए पूरे सत्र लगभग 9 महीने की कोचिंग की फीस नाम मात्र 50000/- (पचास हज़ार  ) का शुल्क लिया जाता है । यहां यह स्पष्ट करना सही होगा कि  किसी भी विषय में स्नातक हो चुके तथा 21 वर्ष से 32 वर्ष की आयू के विद्यार्थी ही UPSC की परीक्षा दे सकते हैं। 12 वीं पास विद्यार्थी भी सिर्फ भविष्य में UPSC की परीक्षा देने के लिए इसमें ऑफ़लाइन  माध्यम से अकादमी में एडमिशन ले सकते हैं, परन्तु उन्हें UPSC परीक्षा में स्नातक परीक्षा उतीर्ण होने के बाद ही शामिल होने की पात्रता होगी ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here