सुरेश्वर महादेव पीठ में 8 फरवरी से ,,श्री वाल्मीकि कृत रामायण के हवनात्मक पाठ की तैयारी बैठक संपन्न;स्वामी राजेश्वरा नंद ने सौपी जिम्मेदारी

0

आज  8 जनवरी 2023 को दोपहर 2:00 बजे श्री सुरेश्वर महादेव पीठ रायपुर छत्तीसगढ़ में श्री वाल्मीकि कृत रामायण के हवनात्मक पाठ आयोजन दिनांक 8 फरवरी 2023 से प्रारंभ होने जा रहे हैं कार्यक्रम के लिए आज एक बैठक रखी गई जिसमें प्रथम ओम के पांच बार उच्चारण के बाद बैठक प्रारंभ हुई एवं सभी भक्तों को नारियल लाल वस्त्र में लपेटकर मनोवांछित फल प्राप्ति हेतु हवन कुंड के चारों तरफ बांधने के लिए आवाहन किया गया साथ ही कलश यात्रा हेतु रूपरेखा तैयार करके कलश यात्रा प्रभारी श्रीमती रेखा साहू को जवाबदारी दी गई जिनके साथ 201 कलश रखकर यात्रा प्रारंभ की जाएगी इस बैठक में प्रमुख रूप से श्री महादेव पीठ के संस्थापक स्वामी राजेश्वरानंद अध्यक्ष मनोज कुमार अग्रवाल उर्फ मोनू इंदर चंद जैन अनूप मसंद उमाकांत मिश्रा कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री दानी राम साहू जी आज महायज्ञ के कार्यक्रम के बारे में बैठक सम्पन हुई जिसमें कुछ नव निर्वाचित सदस्य बनाये गए जिनके नाम की सूची इस प्रकार है
1. उपाध्यक्ष – श्रीमती डॉक्टर तृष्णा साहू
2 . सचिव – श्री
मनमोहन साहू
3. सहसचिव – सोनू यादव
4 . कोषाध्यक्ष . श्री रमेश साहू जी
5. प्रचार मंत्री – श्रीमती पुष्पा साहू एवम श्रीमती बेला साहू
6. भंडारा प्रमुख – श्री इंदर चंद जैन जी
7 . पार्किंग प्रभारी – आत्मा राम साहू
8. मिडिया प्रभारी . श्री राजू महराज
9. युवा प्रभारी- श्री शुदर्शन साहू एवं राज देवांगन
10 . कलश यात्रा प्रभारी -मनीष कुमार शर्मा
सुशील कुमार चौबे जी रमेश कुमार साहू मनमोहन साहू संग्राम सिंह ठाकुर श्रीमती प्रीति सिंह सौरव यादव अभिषेक सिद्धार्थ शिवम धीवर हर्ष चौधरी कुबेर साहू राजकुमार देवांगन श्रीमती इंदु साहू प्रीति सिंह मंजू सपहा श्रीमती आशा ठाकुर रेणुका अग्रवाल इन सभी की उपस्थिति के साथ युवा वर्ग को भी कलश यात्रा का प्रभार सुरक्षा दृष्टिगत रखते हुए दिया गया जिसमें प्रमुख रुप से मोना साहू राजकुमार देवांगन प्रवीण साहू इन सभी भक्तों की उपस्थिति रही सभी ने अपने तन मन धन से सहयोग करने की अपील की यह कार्यक्रम 8 फरवरी को दोपहर 3:00 से प्रारंभ होगा एवं यज्ञ 9 फरवरी 2023 को प्रातः कालीन 8:00 से 12:00 तक एवं दोपहर 3:00 से 7:00 तक 9 दिन चलेगा एवं 17 फरवरी 2023 को पूर्णाहुति 18 फरवरी 2023 को महाशिवरात्रि महापर्व पर भंडारा होगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here