दक्षिण उपचुनाव की प्रचंड जीत राज्य सरकार के कार्यों पर जनता की मुहर विष्णुदेव साय –

Estimated read time 1 min read

कांग्रेस उम्मीदवार को 46 हजार से अधिक मतों से हराया

रायपुर (Today36garh) छत्तीसगढ़ की रायपुर शहर दक्षिण विधानसभा सीट पर उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सुनील कुमार सोनी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी और कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा को 46167 मतों से शिकस्त दी। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जीत के बाद कहा कि क्षेत्र की जनता ने भाजपा सरकार के कार्यों पर अपनी मुहर लगाई है। कुल 19 दौर की मतगणना हुई, जिसमें भाजपा के सुनील कुमार सोनी ने कांग्रेस के आकाश शर्मा को 46167 मतों से पराजित किया। सोनी को 89220 और शर्मा को 43053 मत प्राप्त हुए हैं।

The massive victory in the South by-election is the public's seal of approval on the work of the state government - Vishnudev Sai, In the by-election on the Raipur City South assembly seat of Chhattisgarh, Sunil Kumar Soni of the Bharatiya Janata Party, BJP defeated his nearest rival and Congress candidate Akash Sharma by a margin of 46167 votes, Khabargali

भाजपा पर भरोसा करने के लिए मतदाताओं को धन्यवाद: सीएम साय

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने उपचुनाव में जीत के बाद संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कार्यकर्ताओं, पार्टी के नेताओं और क्षेत्र की जनता का धन्यवाद दिया और कहा, “दक्षिण निर्वाचन क्षेत्र के सभी कार्यकर्ताओं, चुनाव प्रभारी मंत्री, सांसद और नेतागणों, सभी के प्रयास से ऐतिहासिक जीत भाजपा को मिली है। मैं सभी को बधाई और धन्यवाद देता हूं। रायपुर दक्षिण के मतदाताओं को भी धन्यवाद देता हूं। उन्होंने भाजपा पर विश्वास जताया है। मोदी जी की गारंटी पर विश्वास किया है।”

उन्होंने कहा, “हमारी सरकार ने पिछले 10 से 11 महीने में प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी को पूरा करने का प्रयास किया है। चाहे वह माता बहनों को महतारी वंदन योजना में एक-एक हजार रुपए देने की बात हो या फिर किसानों को धान का बोनस। हमारी सरकार ने पिछले 10 से 11 महीने में जो विकास कार्य किया, उसपर रायपुर दक्षिण की जनता ने मुहर लगाई है।”

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours