Today36garh
रायपुर : छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार ने अभी-अभी बड़ी संख्या में आईएएस अधिकारियों का तबादला किया है। सरकार ने अविनाश चंपावत को सामान्य प्रशासन विभाग का सचिव बनाया है। यह प्रभार अभी अंबलगन पी के पास था। अंबलगन पी से जीएडी विभाग लेकर उन्हें सिकरेट्री फूड का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। अंबलगन के पास जीएडी और धर्मस्व के अलावा बाकी प्रभार यथावत रहेंगे।
इसी तरह सिकरेट्री रैंक के आईएएस टीपी वर्मा को सचिव राजस्व बोर्ड सदस्य राजस्व बोर्ड पर पदस्थ करते हुए सरकार ने अध्यक्ष राजस्व बोर्ड का प्रभार सौंपा है।केडी कुंजाम वेयरहाउसिंग के प्रभार से मुक्त होंगे। वेयर हाउसिंग बोर्ड के एमडी का प्रभार अब जीतेंद्र शुक्ला को दिया गया है। जीतेंद्र के पास खाद्य विभाग बना रहेगा।
इसी तरह सिकरेट्री रैंक के आईएएस टीपी वर्मा को सचिव राजस्व बोर्ड सदस्य राजस्व बोर्ड पर पदस्थ करते हुए सरकार ने अध्यक्ष राजस्व बोर्ड का प्रभार सौंपा है।
केडी कुंजाम वेयरहाउसिंग के प्रभार से मुक्त होंगे। वेयर हाउसिंग बोर्ड के एमडी का प्रभार अब जीतेंद्र शुक्ला को दिया गया है। जीतेंद्र के पास खाद्य विभाग बना रहेगा।
रमेश शर्मा को मार्कफेड का प्रबंध निदेशक बनाया गया है। उनके बाकी प्रभार अब केडी कुंजाम देखेंगे। उधर, विनीत नंदनवार को संचालक भूअभिलेख के साथ ही ज्वाइंट सिकरेट्री जनशिकायत एवं निवारण की जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा फरिया आलम को डिप्टी सिकरेट्री स्कूल शिक्षा के साथ श्रम की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। देखिए आदेश…
…
+ There are no comments
Add yours