Today36garh
रायपुर :प्रदेश के दो आईएएस अधिकारी 31 अगस्त को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। इनमें अनुराग पांडेय और आनंद मसीह शामिल हैं। इसके साथ ही प्रतिनियुक्त पर केंद्र सरकार में सेवाएं देने के बाद रजत कुमार, डॉ. रोहित यादव, अमित कटारिया प्रदेश लौटने वाले हैं। अगले हफ्ते ये सब ज्वाइनिंग दे सकते हैं। कुछ अफसरों के रिटायर और प्रतिनियुक्ति से लौटने के बाद प्रशासनिक फेरबदल भी होगा।
दिल्ली गए डॉ. रोहित यादव की भी प्रदेश वापसी हो रही है। उनके पहले 2017 में प्रतिनियुक्त पर गए अमित कटारिया भी लौट रहे हैं। इनके पहले ऋचा शर्मा, सोनमणि महानदी भव बोरा, अविनाश चंपावत और रितु सेन पहले ही वापसी कर चुके हैं। इस वजह से अब प्रशासनिक कार्यों में अच्छे व अनुभवी हैंड्स मिल जाएंगे। इससे पहले पिछले महीने रायपुर कमिश्नर रहे संजय अलंग 31 जुलाई को सेवानिवृत्त हुए थे। उन्होंने कल राज्यपाल से भी मुलाकात की थी। सितंबर में डॉ. रीता शांडिल्य और सुधाकर खलको, दिसंबर में जीआर चुरेंद्र व शारदा वर्मा सेवानिवृत होंगे। इनके अलावा अगले साल सीएस जैन, सहित चार अफसर भी रिटायर होंगे।
ठाकुर व पांडेय को आईपीएस अवार्ड
राज्य पुलिस सेवा के अधिकारी प्रफुल्ल ठाकुर और विजय पांडेय को आईपीएस अवार्ड हुआ है। आदेश जल्द ही जारी होगा। डीपीसी ने 6 में से दो नामों को चुना है। इधर, राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसरों का आईएएस प्रमोट होने का मामला फिर उलझ गया। उम्मीद की जा रही थी कि इस महीने सात आईएएस मिल जाएंगे। दरअसल, जीएडी ने यूपीएससी को भेजा प्रस्ताव वापस हो गया है। इसकी वजह 2024 की ग्रेडेशन-सीनियारिटी सूची में फेरबदल बताया जा रहा है।
दिल्ली में डीपीसी की बैठक स्थगित कर दी गई है। इसमें राज्य प्रशासनिक सेवा से भारतीय प्रशासनिक सेवा में इंडक्शन यानी प्रमोशन के लिए नाम फाइनल होने थे। इसमें 2008 बैच के राज्य सेवा के अफसरों के नाम सूची में हैं। इसमें पांचवें और छठे नंबर पर 2021 और 2022 जिस साल की डीपीसी होनी है। बताते हैं कि इन अफसरों की परीवीक्षा अवधि भी समय से पूर्व क्लियर हुई। इसके बाद दोनों अफसरों ने हाईकोर्ट में याचिका लगाई।
चार आईपीएस को अलग-अलग जिलों में पोस्टिंग
आईएएस प्रमोशन का प्रस्ताव वापस
इस बीच जीएडी ने 1 अप्रैल 2024 को राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसरों की प्रोविजनल सूची जारी कर दी। तब याचिकाकर्ताओं ने हाईकोर्ट से याचिका वापस ले ली। विभाग ने अन्य प्रतिभागियों की बिना सुनवाई किए और मुख्य सचिव के संज्ञान में लाए बिना तथा पीएससी से बिना व्यक्तिगत रूप से अभिमत लिए राजपत्र में प्रकाशन के बिना दोनों अधिकारियों को पांचवें और छठे नंबर पर शामिल कर लिया। इस वजह से सात उम्मीदवार जो ओबीसी, एससी व एसटी केटेगरी के थे प्रभावित हो गए। वे दो रैंक पिछड़ गए। प्रभावितों के आवेदन पर सुनवाई नहीं हुई है। वर्तमान स्थिति यह है कि प्रतीक्षा सूची से मुख्य सूची में शामिल दोनों अफसर आईएएस अवार्ड की सूची में आ गए हैं।
6 अफसरों का पदभार बदला
छत्तीसगढ़ सरकार ने 6 IAS अफसरों के विभागों में बदलाव किया गया है। जारी हुई लिस्ट में आर प्रसन्ना, निहारिका बारीक, चंदन कुमार, राजेंद्र कटारा, कुलदीप शर्मा जैसे अफसरों के नाम हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से इन भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों की नई पदस्थापना आदेश अधिकारियों को भी भेज दिए गए हैं। आदेश के मुताबिक निहारिका बारीक को महानिदेशक ठाकुर प्यारेलाल राज्य पंचायत एवं ग्रामीण विकास संस्थान का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। आर प्रसन्ना को ग्रामीण विकास संस्थान और सचिव गृह एवं जेल विभाग के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त किया गया है।
हिमशिखर गुप्ता को अतिरिक्त प्रभार
हिमशिखर गुप्ता को गृह और जेल विभाग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। चंदन कुमार को खाद्य एवं औषधि प्रशासन के नियंत्रक का प्रभार सौंपा गया है। राजेंद्र कुमार कटारा को पाठ्यपुस्तक निगम के प्रबंध संचालक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। कुलदीप शर्मा को सहकारी संस्थाओं के रजिस्टर की पोस्टिंग मिली है।
+ There are no comments
Add yours