CG BREAKING : वनांचल में नियमितीकरण फैसले से पहले जारी हुआ अनियमित कर्मचारियों को नौकरी से निकालने का आदेश, एक साल बाद ही सेवा समाप्त

0

Today 36garh

रायपुर :छत्तीसगढ़ में एक ओर जहां अनियमित कर्मचारी नियमितीकरण की आस लगाए बैठे हैं तो वहीं दूसरी ओर प्रदेश के वनांचल क्षेत्र जगदलपुर से कर्मचारियों को नौकरी से निकालने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि पशुपालन विभाग के अधिकारियों के ड्यूटी ज्वॉइन करने के एक साल बाद ही नोकरी से हटा दिया गया है। ये सभी कर्मचारी DMF फंड में नियुक्ति किए गए थे।

मिली जानकारी के अनुसार पशुपालन विभाग में डीएमएफ फंड से नियुक्ति किए गए कर्मचारियों की सेवा समाप्त कर दी गई है। जारी आदेश में 14 कर्मचरियों का नाम शामिल है। इन सभी कर्मचारियों को 1 साल बाद ही सेवा से मुक्त कर दिया गया है। वहीं, दूसरी ओर आज भूपेश कैबिनेट की भूपेश कैबिनेट की बैठक है, जिसको लेकर ये कयास लगाए जा रहे हैं कि आज अनियमित और दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को सरकार सौगात दे सकती है।

आज केबिनेट की बैठक में हो सकता है फैसला:

आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में संविदा और दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी बीते कई सालों से नियमितीकरण की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं, जिसमें मंत्रालयीन कार्यों में शामिल कर्मचारी भी है। लेकिन छत्तीसगढ़ में कर्मचारियों के लिहाज से आज का काफी अहम माना जा रहा है, आज भूपेश कैबिनेट की अहम बैठक होने वाली है। इस बैठक में सरकार छत्तीसगढ़ के संविदा और दैवेभो कर्मचारियों को लेकर बड़ा फैसला ले सकतीं है।

बता दें कि नियमितीकरण के मामले में डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने इशारों में इसका जवाब दिया है। डिप्टी सीएम ने यह कहा है कि फिलहाल सभी विभागों की नियमितीकरण के मामले में जानकारी मंगवाई गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here