छत्तीसगढ़ः सहकारिता विभाग के कर्मचारियों का नवीन पदस्थापना

0

रायपुर. सहकारिता विभाग में कार्यरत वरिष्ठ सहकारी निरीक्षक, सहकारी निरीक्षक, सहकारिता विस्तार अधिकारी, सहायक ग्रेड-1, सहायक ग्रेड-3 और भृत्य के नवीन पदस्थापना आदेश जारी किए गए हैं। आदेश इस प्रकार है:-

 

सहकारिता विभाग में 6 उप पंजीयक और सहायक पंजीयक स्थानांतरित
सहकारिता विभाग में कार्यरत 6 उप पंजीयक और सहायक पंजीयक प्रशासकीय कार्य सुविधा की दृष्टि से स्थानांतरित किया गया है.
सहकारिता विभाग द्वारा मंत्रालय से जारी आदेश के अनुसार उप पंजीयक राजनांदगांव एन.एल. टंडन को अंबिकापुर, सहायक पंजीयक राजनांदगांव विजय सिंह उइके को कोरिया, अनिल कुमार तिर्की सहायक पंजीयक अंबिकापुर को जशपुर, अनिल कुमार बनज सहायक पंजीयक दुर्ग को राजनांदगांव, सहायक पंजीयक जगदलपुर बी.एल. धु्रव को दंतेवाड़ा और सहायक पंजीयक बिलासपुर डॉ. उषा धु्रव को गरियाबंद पदस्थ किया गया है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here