छत्तीसगढ़: कलेक्टर के आदेश पर 2 दिन बंद रहेंगी शराब दुकानें

0

बेमेतरा: कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी जितेन्द्र कुमार शुक्ला ने एक आदेश जारी कर 09 अगस्त मोहर्रम एवं 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देशी, विदेशी मदिरा दुकानों एवं एफ.एल.3(क), व एफ.एल.7 सैनिक कैन्टीन को बंद रखने हेतु शुष्क दिवस घोषित किया गया है। इस अवसर पर जिले में स्थित समस्त देशी, विदेशी मदिरा की फुटकर दुकानें, एफ.एल3(क) शॉपिंग माल स्काई बार व एफ.एल.7 सैनिक कैंटिन को पूर्णतः बंद रखने तथा अवैद्य शराब के विनिर्माण, परिवहन एवं विक्रय पर नियंत्रण रखने के लिए पुलिस प्रशासन एवं जिला आबकारी अधिकारी को आदेशित किया गया है।

सद्भावना दौड़ 14 अगस्त को

जिला मुख्यालय मे रविवार 14 अगस्त 2022 को सवेरे 07 बजे जयस्तंभ चौक मे सदभावना दौड़ का आयोजन होगा। सदभावना दौड़ जयस्तंभ चौक (तहसील कार्यालय) से प्रारंभ होकर रेस्ट हाउस चौक, सिगनल चौक से दुर्ग रोड गस्ती चौक होते हुए, प्रताप चौक, पियर्स चौक से होकर जयस्तंभ चौक मे समापन किया जायेगा। कलेक्टर ने इस दौड़ के सफल आयोजन के लिए जिला शिक्षा अधिकारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, पुलिस प्रशासन एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी को आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here