बीजापुर जिले में बारूदी सुरंग में विस्फोट, CRPF का जवान बलिदान

0

बीजापुर. छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में बुधवार को एक बारूदी सुरंग में विस्फोट होने से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का एक जवान बलिदान हो गया. पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी. बीजापुर जिले के पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय ने बताया कि जिले के पामेड़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत धरमाराम गांव के करीब बहने वाली चिंतावगु नदी के किनारे लगभग शाम साढ़े छह बजे बारूदी सुरंग में विस्फोट होने से सीआरपीएफ के जवान सतपाल सिंह बलिदान हो गए.

वार्ष्णेय ने बताया कि सीआरपीएफ की 196वीं बटालियन के जवानों को गश्त पर रवाना किया गया था. जवान जब चिंतावगु नदी के करीब थे, तब बारूदी सुरंग में विस्फोट हो गया और इस घटना में सिंह बलिदान हो गए. पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना के बाद जवान के शव को बाहर निकाला गया तथा उसे बीजापुर भेजा जा रहा है. सिंह हरियाणा के मूल निवासी थे.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि सिंह की मृत्यु प्रेशर बम की चपेट में आने से हुई है या नक्सलियों ने वहां रखे आईईडी में विस्फोट किया. नक्सली इलाके में सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए दोनों तकनीकों का इस्तेमाल करते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here