छत्तीसगढ़: ED ने रायगढ़ के IAS रानू साहू और उनके पति IAS जे पी मौर्या से पूछताछ की

0

रायपुर: ED ने छत्तीसगढ़ में चल रहे “सरकारी एक्सटॉर्शन” मामले में रायगढ़ के IAS रानू साहू और उनके पति IAS जे पी मौर्या से पूछताछ की। पूछताछ कई दिनों तक चलने की संभावना। बता दें कि अभी तक चली कार्रवाई के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने 14 अक्तूबर को वसूली रैकेट का खुलासा किया था।

ईडी ने बताया था कि जांच में राज्य में परिवहन किए गए प्रत्येक टन कोयले से 25 रुपये प्रति टन की अवैध वसूली की जा रही है। इस घोटाले में मुख्य सरगना सूर्यकांत तिवारी को बताया गया। इसके बाद से कारोबारी सूर्यकांत तिवारी फरार है। वहीं ईडी ने आईएएस समीर विश्नोई के मकान से चार किलो सोना, हीरा और कैश बरामद किया था। टीम अभी तक 4.5 करोड़ रुपए, सोने के आभूषण और करीब दो करोड़ रुपए मूल्य के अन्य सामान जब्त कर चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here