रायपुर में आज भाजयुमो बड़ा आंदोलन, इन मार्गो पर वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित…

0

रायपुर: राजधानी रायपुर में आज भाजयुमो बड़ा आंदोलन करने जा रही है. जिसके मद्देनजर पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए. बता दें कि भाजपा के हल्ला बोल प्रदर्शन को लेकर प्रशासन ने सीएम हाउस जाने वाले सभी रास्तो को अभेद्य किले की तरह बेरिकेड से बंद किया है। टीन की दीवार चढ़ कर भी नहीं जा सकते कार्यकर्ता, क्योंकि हर टीन पर ग्रीस पोता गया है। इतना ही नहीं ट्रक माउंटेड मालवाहक कंटेनर लाकर खड़े कर दिए गए हैं।

ट्रैफ़िक एडवाइजरी आज भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा नगर निगम के पास धरना प्रदर्शन एवं रैली का आयोजन किया गया है. जिसे ध्यान में रखते हुए सुगम यातायात व्यवस्था हेतु यातायात पुलिस रायपुर द्वारा निम्नानुसार मार्ग प्रतिबंधित एवं डायवर्सन व्यवस्था किया गया है।

निम्नलिखित मार्गो पर वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा :-

01. कोतवाली चौक से फायर ब्रिगेड चौक
02. शास्त्री चौक से बंजारी चौक फायर ब्रिगेड चौक महिला थाना चौक
03. महिला थाना चौक से ओसीएम चौक काली माई चौक कबीर चौक
04. शास्त्री चौक से खजाना चौक
05. आनंद नगर चौक से एसआरपी चौक
06. केनाल रोड पंचशील चौक से छत्तीसगढ़ क्लब चौक
07. पीडब्ल्यूडी चौक से सर्किट हाउस इनकम टैक्स कॉलोनी टर्निंग तक 08.खालसा स्कूल ऑक्सिजोन से ख़ज़ाना चौक 09भारत माताचौक से एसआर पी (भगत सिंह चौक )

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here