Today 36garh
रायपुर /जगदलपुर :बस्तर ( bastar) में नक्सलियों ( naxali) द्वारा बीते सप्ताह छह दिन के अंदर तीन भाजपा नेताओं की हत्या कर दी गई। इसे लेकर भाजपा प्रदेशव्यापी चक्काजाम करने जा रही है।
भाजपा ने रायपुर जिले में 17 फरवरी को दोपहर 2:00 से 4:00 बजे तक चक्का जाम की घोषणा की है। शहरी व देहात क्षेत्र में एक साथ चक्काजाम करने से आम लोगों को परेशानी होगी। इसलिए प्रशासन द्वारा आम लोगों से अपील है कि वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करें। तय समय पर राजधानी के मुख्य चैराहों को अवरुद्ध कर चक्काजाम करेगी।