बिरनपुर अपडेट:2 व्यक्तियों की मिली लाश के हत्यारों की जानकारी देने वालों को 10 हजार का ईनाम घोषित..

0

Today 36garh

रायपुर/बेमेतरा :विगत दिनों बिरनपुर में मिली लाशों के हत्यारों का पता लगाने के लिए एसपी ने इनाम घोषित किया है। सामाजिक सौहार्द्र बिगड़ने के बाद बेमेतरा के बिरनपुर में तीन हत्याएं हुई है। जिनमें से 22 वर्षीय युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने 11 आरोपियों को नामजद कर गिरफ्तार कर लिया है। वही बकरी चराने वाले 35 वर्षीय रहीम मोहम्मद व उसके पिता 55 वर्षीय ईदुल मोहम्मद निवासी बिरनपुर शक्ति घाट की अज्ञात आरोपियों के द्वारा हत्या की गई थी। आरोपियों की तलाश करने के लिए एसपी ने दस हजार रुपये का इनाम घोषित किया है।

रहीम मोहम्मद व ईदुल मोहम्मद बकरी चराने निकले थे। फिर उनकी संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिली। हत्या के मामले में साजा थाने में अपराध क्रमांक 92 / 2023 धारा 302 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना किया जा रहा है। अपराध दर्ज करने के पश्चात अभी तक आरोपी के संबंध में कोई सुराग नहीं मिल सका है। जिसके चलते एसपी ने पुलिस रेग्युलेशन के पैरा क्रमांक 80 (ए) प्रावधानों के अनुसार आरोपियों की सूचना देने वाले या गिरफ्तारी करवाने वाले व्यक्ति को दस हजार रुपए नगद इनाम देने की घोषणा की है। साथ ही इस संबंध में पुलिस अधिकारियों के नंबर भी जारी किए गए हैं सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here