बिलासपुर: अब बीच सड़क पर बर्थ-डे सेलिब्रेट करने पर होगी कार्यवाही, केक के साथ बर्थडे बॉय गिरफ्तार…

0

बिलासपुर: तोरवा थाने की पुलिस ने केक के साथ बर्थडे बॉय को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम आयुष यादव , उम्र-25 , पिता रामनाथ यादव, निवासी शंकर नगर बताया। बता दें कि बिलासपुर जिले में अब बीच सड़क पर बर्थ-डे सेलिब्रेट करने और केक काटने पर थानेदार जिम्मेदार होंगे।

IG रतनलाल डांगी ने ऐसे शरारती तत्वों के खिलाफ सख्ती बरतने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने रेंज के सभी SP को सोशल मीडिया में बंदूक, पिस्टल, तलवार और चाकू के साथ केक काटते हुए VIDEO वायरल करने वालों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के साथ ही अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज कर जेल भेजने के आदेश दिए हैं। इस तरह की गतिविधियां सामने आने पर संबंधित थानेदारों पर भी कार्रवाई की जाएगी।

सोशल मीडिया में युवाओं के बीच एक नया ट्रेंड शुरू हो गया है। शरारती तत्व और मनचले युवक सड़क पर जन्मदिन सेलिब्रेट कर हंगामा मचाते हैं और सोशल मीडिया में VIDEO वायरल करते हैं। यही नहीं बंदूक, पिस्टल, लेकर तलवार और चाकू से केक काटकर सोशल मीडिया में VIDEO वायरल करने का भी चलन तेजी से बढ़ रहा है। इस तरह से बदमाश युवक दहशतगर्दी फैलाते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here