Big Breaking: बिरनपुर हिंसा मामले को लेकर सीएम ने पीड़ित परिवार के लिए सरकारी नौकरी और मुआवजे का किया ऐलान

0

Today 36garh

रायपुरः CM Bhupesh announced compensation बेमेतरा जिले के बिरनपुर में हुई हिंसा को लेकर सीएम भूपेश ने मुआवजे का ऐलान किया है। सीएम ने घोषणा की है कि बिरनपुर में दिवंगत 22 वर्षीय युवक के परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी। इसके साथ ही 10 लाख रू सहायता राशि की भी प्रदान की जाएगी।

CM Bhupesh announced compensation सीएम भूपेश बघेल ने घटना को लेकर कमिश्नर के नेतृत्व में की उच्च स्तरीय जाँच के निर्देश दिए है। उन्होंने एक सप्ताह में जाँच कर रिपोर्ट देने को कहा है। इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश वासियों से शांति और सद्भावना बनाए रखने की अपील की है।

क्या था पूरा मामला,,?

2दिन पहले यानि शनिवार को बेमेतरा में बिरनपुर गांव में 2 स्कूली छात्रों के बीच रास्ते में साइकिल चलाते समय कट मारने को लेकर विवाद हुआ था। इस दौरान एक युवक ने छात्र के हाथ पर कांच की बोतल तोड़ दी। जिसके चलते उसका हाथ फ्रैक्चर हो गया। घटना की जानकारी बच्चों के घरों तक पहुंची, तो दोनों पक्षों के लोगों के बीच मारपीट होने लगी।इस बीच दूसरे पक्ष के लोगों ने तलवार से 22 साल के युवक भुनेश्वर साहू की हत्या कर दी थी। पूरे मामले में पुलिस ने 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। जिले में जिले में धारा 144 लागू है। तनावपूर्ण हालात को देखते हुए बिरनपुर गांव में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here