जशपुर में जंगली हाथी ने एक व्यक्ति को कुचला

0

जशपुर. छत्तीसगढ़ के जशपुर जिला स्थित एक गांव में जंगली हाथी ने 25 वर्षीय एक व्यक्ति को कुचल दिया और दो मकानों को क्षतिग्रस्त कर दिया. वन अधिकारियों ने रविवार को कहा कि यह घटना कुनकुरी इलाके में खारी झिर्रिया गांव में शनिवार रात हुई.
एक अधिकारी ने यहां कहा, ‘‘हाथी गांव में घुसा और अनुज तिग्गा नाम के व्यक्ति के घर की ओर बढ़ने से पहले दो मकानों को क्षतिग्रस्त कर दिया. शोर सुनने पर तिग्गा और उसके दो भाई घर से बाहर निकले तथा हाथी को अपने परिसर में कटहल खाते देखा.’’

उन्होंने बताया कि अचानक से हाथी उनकी ओर दौड़ा और तिग्गा को पकड़ लिया तथा उसे कुचल दिया. सूचना मिलने के बाद वन विभाग के अधिकारी और पुलिस कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. अधिकारी ने बताया कि मृतक के परिवार को 25,000 रुपये की तत्काल सहायता दी गयी. शेष 5.75 लाख रुपये का मुआवजा आवश्यक औपचारिकताएं पूरी करने के बाद दिया जाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here