नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो-एनसीबी की इंदौर इकाई ने अवैध मादक पदार्थ बनाने वालों के खिलाफ कडी कार्रवाई करते हुए मध्य प्रदेश के रतलाम में एक बडी प्रयोगशाला का भंडाभोड किया है। इस प्रयोगशाला में मन प्रभावी मादक पदार्थ अल्प्राजोलम बनाया जाता था।
एनसीबी ने एक बयान में कहा है कि इस अभियान में 13 किलो सात सौ ग्राम से अधिक अल्प्राजोलम जब्त किया गया है। इसकी कीमत बाजार में तकरीबत तीन करोड 44 लाख रुपये है। इसके साथ ही भारी मात्रा में रसायन और उपकरण भी बरामद किये गये हैं। कार्रवाई के दौरान दो लोगों को भी पकडा गया है। प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि दोनों लोग फार्मा पृष्ठभूमि के हैं और अल्प्राजोलम का निर्माण करते हैं। नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रोफिक सब्सटेंस अधिनियम के अंतर्गत यह पदार्थ रखना गैर कानूनी है।

+ There are no comments
Add yours