राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने आंध्र प्रदेश के मुख्य सचिव और डीजीपी को राज्य के कोमारीपालेम गाँव में एक पटाखा निर्माण इकाई में हुए विस्फोट में सात श्रमिकों की कथित मौत और चार अन्य के गंभीर रूप से घायल होने पर नोटिस जारी किया है। एक मीडिया रिपोर्ट का स्वतः संज्ञान लेते हुए, आयोग ने दो सप्ताह के भीतर एक विस्तृत रिपोर्ट, साथ ही पीड़ितों के परिजनों को दिए गए किसी भी मुआवजे की स्थिति की जानकारी देने को कहा है। मीडिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए, एनएचआरसी ने कहा कि इस महीने की 8 तारीख को हुए विस्फोट के समय 12 श्रमिक इकाई के अंदर थे।

+ There are no comments
Add yours