राष्ट्रीयता का भाव जगाना शिक्षा समाज संपर्क का उद्देश्य है – रामशरण जैन

Estimated read time 0 min read

दसपुर। शिक्षा विमर्श समाज संपर्क अभियान पखवाड़ा दिनांक 1 जनवरी से 15 जनवरी तक जारी है। समाज संपर्क के तहत राष्ट्रीय शिक्षा के प्रति समाज में व्यापक प्रचार प्रसार करना तथा शिक्षा के मूलभूत उद्देश्यों को बतलाना है। उपरोक्त अभियान के संरक्षक एवं कांकेर शिक्षा समिति के सचिव श्री रामशरण जैन ने कहा कि समाज में राष्ट्रभाषा हिंदी ही शिक्षा का सशक्त माध्यम बन सकती है। जिसके तहत अनेक मेधावी एवं राष्ट्रीयता के भाव से ओतप्रोत विशिष्ट जनों का निर्माण संभव हो सकता है एवं भारतीय संस्कृति एवं संस्कार के प्रति लोगों में निष्ठा का भाव पनप सकता है। इस अभियान के माध्यम से सरस्वती शिशु मंदिर के आचार्य दीदीगण कांकेर शहर एवं ग्रामों लोगों से संपर्क स्थापित कर रहे हैं। उपरोक्त कार्यक्रम के तहत समाज संपर्क अभियान के संरक्षक कांकेर शिक्षा समिति के सचिव रामचरण जैन, सलाहकार समिति के सदस्य अजय जैन, इस कार्यक्रम के संयोजक विद्यालय के प्राचार्य कैलाश कुमार तारक, इस अभियान के प्रमुख संतोष पाठक, सह प्रमुख संतोष श्रीवास्तव एवं इस अभियान में लगे सदस्य ललता अहरवाल, संगीता साहू, उत्तरा नायक, बबीता यादव, सविता यादव एवं समस्त शिक्षक लगातार जनसंपर्क कर अभियान को गति दिए हुए हैं। अभियान एक जनवरी से प्रारंभ संपर्क में अब तक 500 के ऊपर परिवारों तक विद्यालय के आचार्यगण पहुंँच चुके है एवं सैकड़ों लोगों तक शिक्षा के भावी स्वरूप को पहुंँचाने में समाज संपर्क अभियान सफल रहा है। उपरोक्त अभियान की समाज विशिष्ट जनों ने भूरी भूरी प्रशंसा की है एवं अभियान की सफलता हेतु शुभकामनाएं प्रदत्त की है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours