आंखीहर्रा के कृषक के खेत में नर्सरी एवं रागी फसल का कृषि विभाग के अधिकारियों ने किया अवलोकन

Estimated read time 1 min read

उत्तर बस्तर कांकेर 09 जनवरी 2023 :-  राष्ट्रीय कृषि विकास योजना अंतर्गत आंखहर्रा के कृषक रंजन दर्रो के खेत में रागी फसल बोने की तैयारियां और नर्सरी का बीज निगम के संचालक श्री ए.डी आसना के साथ  कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा अवलोकन किया गया। श्री आसना द्वारा गोबर खाद, वर्मीकम्पोस्ट, रासायनिक उर्वरक का अनुशंसित मात्रा, सिंचाई करने का समय और उचित अंतराल पर रोपाई करने की विधि तथा बीज निगम में पंजीयन कराने पर रागी का मूल्य प्रति क्विंटल 5711 रुपये की दर से विक्रय करने की जानकारी दी गई। जिले के किसानों को रागी फसल अधिक से अधिक पैदावार कर अच्छी आमदनी प्राप्त करने की समझाइश भी दी गई। किसानों को कृषि विभाग द्वारा निःशुल्क बीज, वर्मी खाद जैविक कीटनाशक, फफूंदी नाशक दवाइयां वितरण किया गया। इस अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र के प्रमुख वैज्ञानिक डॉ.बीरबल साहू,  बीज निगम के माधुरी बाला, वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी एलएल नेताम सहित कृषि विभाग के अधिकारी एवं कृषकगण  उपस्थित थे।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours