Today36garh
UP Election 2022 : BJP ने जारी की 45 कैंडिडेट की लिस्ट , दयाशंकर सिंह को बलिया नगर से मिली टिक UP Election : भाजपा ने रविवार देर रात 45 उम्मीदवारों की लिस्ट जारीकर दी . भाजपा ने लखनऊ की सरोजिनी नगर टिकट पर दावेदारी करने वाले दयाशंकर सिंह को बलिया नगर से टिकट दी है .
UP Election: यूपी में विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने रविवार को 45 और कैंडिडेट की लिस्ट जारी कर दी. पार्टी ने लखनऊ की सरोजिनी नगर टिकट पर दावेदारी करने वाले यूपी बीजेपी के उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह को बलिया नगर से प्रत्याशी बनाया गया ।
बता दें कि भाजपा ने देर रात लिस्ट जारी कर दी. बता दें कि बाराबंकी से राम कुमारी मौर्य, अमेठी से संजय सिंह, सगड़ी से वंदना सिंह, मोहम्मदाबाद से अलका राय, गाजीपुर से राज्य संगीता बलवंत बिंद को टिकट दी गई है.