Today36garh
एजेंसी : क्या भांग खाने वालों को कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा कम होगा और क्या भांग से कोरोना वायरस को हराया जा सकता है , प्रयोगशाला में भांग और कोरोना वायरस को लेकर बहुत बड़ा खुलासा हुआ है और वैज्ञानिकों के हाथ बड़ी उपलब्धि लगी है और कोरोना वायरस पर भांग से पड़ने वाले असर को लेकर जर्नल ऑफ नेचर प्रोडक्ट्स में रिपोर्ट प्रकाशित की गई है ।
जर्नल ऑफ नेचर प्रोडक्ट्स में प्रकाशित एक रिसर्च रिपोर्ट में कहा गया है कि, भांग के अंदर जो यौगिक हैं, वो कोरोना वायरस को रोकने में काफी असरदार हैं और भांग के अंदर पाया जाने वाला यौगिक इंसानी शरीर में कोरोना वायरस को प्रवेश करने से रोकता है। ओरेगॉन स्टेट यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने कहा कि, आमतौर पर गांजे और भांग में पाए जाने वाले दो यौगिकों को, जिसे कैनाबिगेरोलिक एसिड, या सीबीजीए, और कैनाबीडियोलिक एसिड, या सीबीडीए कहा जाता है, ये कोरोना वायरस को शरीर में दाखिल होने से रोक देते हैं या फिर कोरोना वायरस को शरीर के अंदर ज्यादा खतरनाक नहीं होने देते हैं।
प्रयोगशाला में रिसर्च के दौरान खुलासा
प्रयोगशाला में भांग और गांजे के अंदर पाए जाने वाले इन दोनों यौगिकों को लेकर रिसर्च किया गया है और कोरोना वायरस पर ये दोनों क्या असर डालते हैं, इन्हें जांचा गया है। एक रासायनिक जांच के दौरान भांग और गांजे से कोरोना वायरस पर पड़ने वाले असर को जांचा गया है, जिसमें पता चला है कि, भांग और गांजे में मौजूद ये दोनों यौगिक कोरोना वायरस में मौजूद स्पाइक प्रोटीन, जिसके सहारे वायरस इंसानी शरीर में दाखिल होता है, उसे काफी कमजोर कर देतै हैं, जिससे इंसानी शरीर में कोरोना वायरस दाखिल ही नहीं हो पाता है और अगर वायरस शरीर में दाखिल भी होता है, तो वो शरीर के लिए उतना खतरनाक नहीं रह जाता है।
हैरान करने वाला रिसर्च
वैज्ञानिकों का कहना है कि, सबसे दिलचस्प बात ये है, कि भांग और गांजे के अंदर पाए जाने वाले ये दोनों यौगिक, सीधे तौर पर कोरोना वायरस के स्पाइक प्रोटीन को ही खत्म कर देते हैं। आपको बता दें कि, स्पाइक प्रोटीन के सहारे ही वायरस शरीर के अंदर जाता है और फेफड़े में पहुंचने के बाद काफी तेजी के साथ अपनी कॉपी बनाता है और अगर स्पाइक प्रोटीन कमजोर हो चुका है, तो फिर वो फेफड़े में कॉपी नहीं बना पाएगा और वायरस बेअसर ही रहेगा।
डेल्टा वेरिएंट पर पड़े प्रभाव पर भी रिसर्च
शोधकर्ताओं ने प्रयोगशाला में कोरोना वायरस के अल्फा और बीटा वेरिएंट पर भांग और गांजे में पाए जाने वाले इन दोनों यौगिकों के प्रभाव का परीक्षण किया है। हालांकि, अभी तक इसको लेकर रिसर्च नहीं किया गया है, कि जो लोग भांग और गांजे का सेवन करते हैं, उनपर कोरोना वायरस क्या असर दिखाता है और जो लोग भांग और गांजे का सेवन नहीं करते हैं, उन दोनों मामलों में क्या तुलना है। आपको बता दें कि, गांजे में फाइबर होता है और पशुओं के चारे का मुख्य स्रोत होता है और इसमें मौजूद अर्क को आमतौर पर सौंदर्य प्रसाधन, बॉडी लोशन बनाने में इस्तेमाल किया जाता है। रिसर्च में पता चला कि, भांग और गांजे में पाये जाने वाले ये यौगिक अल्फा और डेल्टा वेरिएंट के खिलाफ भी उतना ही असरदार है।
काफी कमजोर है ओमिक्रॉन
वहीं, ओमिक्रॉन वेरिएंट को लेकर वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि, ओमिक्रॉन किसी साधारण फ्लू से भी कम घातक हो सकता है और कई वैज्ञानिकों का मानना है कि, कोरोना वायरस का बुरा दौर अब खत्म हो चुका है, वहीं कई वैज्ञानिकों ने इस बात को सुनिश्चित करते हुए कहा है कि कोरोना वायरस का बुरा दौर ही अब खत्म हो चुका है और धीरे धीरे कोरोना वायरस प्राकृतिक सर्दी जैसे वायरस में बदल जाएगा। वैज्ञानिकों ने कहा है कि, कोरोना वायरस के खिलाफ शरीर में एंटीबॉडी का विकास हो रहा था, चाहे वो एंटीबॉडी वैक्सीन से आ रही थी या फिर प्राकृतिक तरीके से, लेकिन ओमिक्रॉन वेरिएंट की इतनी तेज रफ्तार है, कि इसने ज्यादा से ज्यादा लोगों को संक्रमित करना और उनके शरीर में एंटीबॉडी बनाना शुरू कर दिया है।