Today36garh
बिलासपुर (ब्यूरो): विभागीय सूत्रों के अनुसार. खेल विभाग की सहायक संचालक प्रतिमा सागर ने खेल सामग्री खरीदी मामले में एक विधायक के भाई के साथ मिलकर जमकर गड़बड़ी की है.
बिलासपुर के एक ओरतिष्ठित न्यूज़ चैनल के माध्यम से यह जानकारी खेल एवं युवा कल्याण विभाग की संचालक श्वेता सिन्हा तक भी पहुंच चुकी है. जिसका उन्होंने स्वत: संज्ञान लेते हुए प्रतिमा सागर के ऊपर जाँच टीम बैठा दी है।
मामले के जानकार सूत्रों के हवाले से प्रतिमा सागर ने सरकार को चूना लगाने और अपने कोरबा के चहेते ठेकेदार को लाभ पहुँचाने की मंशा से खेल सामग्री खरीदी मामले में भंडार क्रय नियम के विपरीत जाकर खरीदी की है,विदित हो कि अब जांच के बाद स्पष्ट होगा कि इस मामले की सच्चाई क्या है ?