Today36garh
रॉनित करोसिया,बिलासपुर (ब्यूरो):

बिलासपुर: बहतराई स्टेडियम में 100 करोड़ की अधिक लागत से बने राज्य प्रशिक्षण केंद्र में हुए व होने वाले कार्यों का वर्चुअल उद्घाटन व भूमि पूजन आज दोपहर 12 बजे सीएम भूपेश बघेल करेंगे. यहां हम अपने पाठकों को बताना चाहेंगे कि इसके पूर्व में भी बिना गैलरी(दर्शकदीर्घा) के हॉकी एथलेटिक्स ट्रैक्स का उद्धघाटन मुख्यमंत्री से कराया गया था. इस मामले को लगातार एक चैनल ने उठाया था, जिसका असर यह हुआ कि बघेल ने पहले गैलरी बनाने के लिए घोषणा की उसके बाद उद्घाटन किया था. इस बार भी जिला प्रशासन भूपेश बघेल को अंधेरे में रखकर बहतराई स्टेडियम के गुणवत्ताहीन और अधूरे एथलेटिक्स ट्रैक का वर्चुअल उद्घाटन कराने की तैयारी कर चुके हैं. देखिए तस्वीरें…