Today 36garh
रायपुर :आरंग क्षेत्र से विधायक पद के दावेदार कांग्रेस नेता वेदराम मनहरे बीजेपी में शामिल हो गए। 10 और नेताओं ने इनके साथ बीजेपी का दामन थामा। छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी डी. पुरंदेश्वरी ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई।
बता दें कि मनहरे तिल्दा जनपद पंचायत के 2 बार अध्यक्ष, 2 बार उपाध्यक्ष रह चुके हैं। इसके अलावा वो सतनामी समाज के संरक्षक भी हैं।
क्या थी वजह
बीजेपी में शामिल होने मनहरे गुरुवार को ही दिल्ली रवाना हुए थे। 2018 के विधानसभा चुनाव में मनहरे रायपुर जिले की आरंग सीट से प्रबल दावेदार थे। विदित हो कि पिछले चुनाव में कांग्रेस ने मनहरे को किनारे कर उनकी जगह शिव डहरिया को टिकट दिया था। जिसके बाद से वे नाराज चल रहे थे।