Today36garh
रायपुर: रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया आठवले के छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष, प्रख्यात समाजसेवी, जशपुर के विजय प्रसाद गुप्ता ने छत्तीसगढ़ कांग्रेस में मचे बवाल को लेकर अपने व्यक्तिगत विचार व्यक्त किए हैं , ज्ञात हो छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार में ढाई- ढाई साल के मुख्यमंत्री पद को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल और छत्तीसगढ़ सरकार में स्वास्थ्य मंत्री टी.एस.सिंहदेव के समर्थकों के बीच जबरजस्त होड़ मची हुई है ।
मुकरने वाली कांग्रेस को छोड़ NDA जॉइन करने का न्योता
जिसे देखते हुए रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया आठवले के प्रदेशाध्यक्ष विजय प्रसाद गुप्ता ने दुरभास के माध्यम से चर्चा के दौरान बताया कि वे छत्तीसगढ़ सरकार में स्वास्थ्य मंत्री सरगुजा महाराज टी.एस सिंहदेव को कहना चाहेंगे कि जब कांग्रेस के आलाकमान अपने वादे से मुकर रहे हैं और ढाई साल के मुख्यमंत्री कार्यकाल वाले वायदे पर तटस्थ नहीं हैं , तो वे सरगुजा महाराज को रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया आठवले के तरफ से एनडीए में शामिल होने का निमंत्रण दे रहे हैं ।
केंद्र सरकार में मंत्रिपद का दिया ऑफर
उन्होंने कहा जब मध्यप्रदेश की कांग्रेस सरकार ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को उपेक्षित किया था और आज सिंधिया केंद्र की सरकार में विराजमान हैं उसी तर्ज पर बाबा यदि एनडीए में शामिल हो जाते हैं तो केन्द्रीय मंत्री रामदास आठवले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से बात करके उन्हें केन्द्र सरकार में मंत्री पद अवश्य दिलवाएंगे, उन्होंने कहा की उनकी व्यक्तिगत ईच्छा भी है कि सरगुजा महाराज टी.एस सिंहदेव धोखेबाज कांग्रेस के आला नेतृत्व को छोड़कर एनडीए में शामिल हो जाएं ताकि केंद्र सरकार के नेतृत्वकर्ताओं मे टी.एस.बाबा का नाम भी शुमार हो ।