Today36garh
बिलासपुर: देह व्यापार में जबरदस्ती कर एक युवती को लाने वाले मामले में फरार चल रहे आरोपी को सरकंडा पुलिस ने आज गिरफ्तार किया है. इस मामले में पुलिस पहले ही दो महिला आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दी है.
पुलिस के अनुसार, 26 जुलाई को पीड़िता ने थाना सरकंडा आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि दुर्गेश्वरी वैष्णव और उसकी लड़की श्रुति ने अपने आप को ब्यूटी पार्लर संचालिका बताते हुए सोशल मीडिया के माध्यम से पीड़िता से जान पहचान बनाई और भरोसे में लिया और काम देने का झांसा देकर बिलासपुर बुला लिया. मां-बेटी ने पीड़िता को अपने घर पर रखकर उससे जबरदस्ती देह व्यापार करवाने लगे. विरोध करने पर उससे मारपीट करते थे. पिछले महीने दुर्गेश्वरी और उसका पति राजेश वैष्णव पीड़िता को देह व्यापार कराने के लिए सूरत भी ले जा चुके हैं. जिसपर थाना में अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया.
प्रकरण में अशोक नगर निवासी दुर्गेश्वरी और श्रुति को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है एवं फरार आरोपी राजेश को आज गिरफ्तार किया गया एवं घटना में प्रयुक्त मोबाइल और नकदी 6 सौ रुपए जब्त किया गया है.